जल कल विभाग
नगर पंचायत, बड़हलगंज जल जैसे संजीदा मुद्दे पर काफी प्रभावी रूप से काम कर रहा है। क्योंकि जल जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है इसलिए हर दिन जिस तरह से पानी की आपूर्ति मुश्किल होती जा रही है, उसे देखते हुए हमारा विभाग न सिर्फ जल आपूर्ति की ओर ध्यान दे रहा है बल्कि नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसके प्रति जाकरुक करने का भी काम कर रहा है। मुख्य रूप से हमारा कर्तव्य निम्न प्रकार है:-
- विभिन्न जल आपूर्ति योजना के मास्टर प्लान, रणनीति, परिकल्पना, लागू करने और अनुश्रवण के अनुसार क्षेत्र में जल की आपूर्ति करना।
- विभिन्न जल आपूर्ति परियोजनाओं जैसे- नए जल संसाधनों की स्थापना, नए जल कार्यों/जल वितरण स्टेशनों का विकास, मौजूदा जल उपचार संयंत्रों/इंटेक वेल/अंडरगॉन टैंक का क्षमता वर्धन करना, ओवर हेड टैंक का निर्माण, डिजाईन, ट्रांसमिशन लाइन और वितरण लाइन का प्रोक्यूरमेंट और स्थापना, वॉल्व का प्रोक्योरमेंट एवं स्थापना जैसे कार्यों का निष्पादन और प्रशासनिक।
- प्लंबर के मौजूदा लाईसेंस के नए लाइसेंस को जारी करना एवं उन्हे नवीनीकृत करना।
- जहां पानी की कमी हो वहां पानी के टैंकरों की आपूर्ति करना और जहां किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त हो वहां उसे दूर करना या उसका निवारण करना।
- सभी जल कार्यों, जल उपचार संयंत्र, जल वितरण स्टेशन, वॉल्व, ट्रांसमिशन पाईपलाइन और वितरण पाइपनलाइन का विभागीय रूप से या निजी प्रतिभागियों को जोड़ कर रखरखाव किया जाना।